Indian Currency Notes – पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक चर्चा जोरों पर थी कि सरकार 500 रुपये से बड़ी वैल्यू के नए करेंसी नोट लाने की तैयारी कर रही है। कुछ लोग कह रहे थे कि महंगाई और कैश ट्रांजेक्शन में आसानी के लिए 1000 या 2000 रुपये के नए नोट फिर से आ सकते हैं। लेकिन अब इस मुद्दे पर सरकार की ओर से स्थिति एकदम साफ कर दी गई है।
राज्यसभा में सांसद घनश्याम तिवारी ने जब इस बारे में सवाल पूछा तो वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जो जवाब दिया, उससे इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लग गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है कि 500 रुपये से बड़ा कोई नया नोट लाया जाए।
क्या वाकई में थे 1000 और 2000 के नोट लाने के संकेत?
दरअसल, अफवाहों की शुरुआत कुछ रिपोर्ट्स से हुई थी जिनमें दावा किया गया था कि सरकार बड़े लेन-देन को आसान बनाने के लिए फिर से बड़े नोट जारी कर सकती है। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि 100 या 200 के नोट से ज़्यादा कैश ले जाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बाजार में यह चर्चा तेजी से फैल गई कि शायद 1000 और 2000 रुपये के नोट फिर से वापस आ सकते हैं।
लेकिन अब सरकार ने यह साफ कह दिया है कि ना तो 1000 का नया नोट आ रहा है और ना ही 2000 का। यानी जो लोग सोच रहे थे कि बड़े नोट वापस लाने की कोई तैयारी चल रही है, उनके लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है, लेकिन स्थिति अब एकदम क्लियर है।
2000 रुपये के नोट का क्या हुआ?
आपको याद होगा कि 8 नवंबर 2016 को जब नोटबंदी हुई थी, तब सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए थे और उनकी जगह नए 500 और 2000 रुपये के नोट लाए गए थे। लेकिन कुछ ही सालों बाद यानी 19 मई 2023 को सरकार ने ऐलान कर दिया कि अब 2000 रुपये का नोट भी चलन से हटाया जाएगा।
उस समय 2000 रुपये के करीब 17,793 लाख नोट बाजार में थे, जिनमें से 17,477 लाख नोट RBI के पास वापस लौट चुके हैं। यानी अब सर्कुलेशन में 2000 के नोट बहुत ही कम रह गए हैं। अगर आपके पास अभी भी ऐसा कोई नोट है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप इसे RBI के 19 क्षेत्रीय ऑफिसों में या फिर डाकघर के जरिए आसानी से जमा कर सकते हैं।
100 रुपये के नोट की पहचान कैसे करें?
RBI ने हाल ही में 100 रुपये के नोट की पहचान से जुड़ी कुछ जरूरी बातें भी बताई हैं, जिससे लोग असली और नकली नोट में फर्क कर सकें। तो चलिए जान लेते हैं कि 100 रुपये का असली नोट कैसे पहचाना जा सकता है –
- नोट पर महात्मा गांधी की साफ तस्वीर और एक वाटरमार्क होता है
- एक सिक्योरिटी थ्रेड भी होता है जिस पर RBI और 100 लिखा होता है
- नंबर पैनल पर फ्लोरोसेंट स्याही का इस्तेमाल किया जाता है, जो अल्ट्रा वायलेट लाइट में चमकती है
इन तीनों चीजों पर ध्यान देकर आप आसानी से नोट की पहचान कर सकते हैं। आजकल नकली नोटों का खतरा भी बना रहता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
बड़े नोट ना लाने का क्या कारण हो सकता है?
अब सवाल ये उठता है कि जब महंगाई इतनी बढ़ रही है और लेन-देन में भी बड़ी रकम की जरूरत होती है, तो सरकार बड़े नोट क्यों नहीं ला रही? इसका सीधा सा जवाब ये हो सकता है कि बड़े नोटों का दुरुपयोग ज्यादा होता है। खासकर टैक्स चोरी, कालाधन और भ्रष्टाचार के मामलों में बड़े नोटों का इस्तेमाल बहुत किया जाता है।
नोटबंदी का एक बड़ा कारण यही बताया गया था कि सरकार कालेधन पर लगाम लगाना चाहती थी। ऐसे में अगर फिर से बड़े नोट आ जाते हैं तो सरकार की उस नीति पर सवाल उठ सकते हैं। इसलिए फिलहाल सरकार ने ये फैसला लिया है कि 500 से ऊपर का कोई नोट नहीं लाया जाएगा।
क्या करें अगर आपके पास 2000 का नोट हो?
अगर आपके पास अब भी 2000 रुपये का नोट रखा हुआ है और आप सोच रहे हैं कि इसे कैसे बदलवाया जाए, तो इसके लिए RBI ने काफी आसान तरीका रखा है। आप नजदीकी क्षेत्रीय RBI ऑफिस में जाकर इसे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा डाकघर के जरिए भी आप इन नोटों को जमा करने की सुविधा ले सकते हैं।
सरकार और RBI दोनों ही कोशिश कर रहे हैं कि ये प्रक्रिया आसान और पारदर्शी बनी रहे, ताकि आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
तो साफ है कि 500 रुपये से ऊपर का कोई नया नोट फिलहाल बाजार में नहीं आने वाला है। 1000 और 2000 के नोटों की वापसी की सारी अटकलों पर सरकार ने खुद विराम लगा दिया है। अगर आपके पास पुराने 2000 रुपये के नोट हैं, तो घबराएं नहीं, बस तय प्रक्रिया के तहत उन्हें जमा करा दें।
बड़ी करेंसी को लेकर फैली अफवाहों पर भरोसा न करें और सरकारी घोषणाओं पर ही यकीन करें, तभी आप सही जानकारी के साथ फैसले ले सकेंगे।